श्रीनगर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि इंडिया समूह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आत्मविश्वास तोड़ दिया है और अब जम्मू-कश्मीर के लोगों को उन्हें एक और झटका देना है। खड़गे और राहुल गांधी ने गुरुवार को यहां आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू- कश्मीर देश का एकमात्र राज्य है जिसे मनमानी कर केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है और अब यहां के लोगों को विधानसभा चुनाव में इसका करारा जवाब देना है।
राहुल गांधी ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के युवाओं से मैं कहना चाहता हूं-हमें ‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’ खोलनी है। हम सभी मिलकर नफरत को मोहब्बत से हराएंगे। भारत की जनता ने संविधान और लोकतंत्र को बचा लिया है। देश की वंचित और गरीब आबादी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए इंडिया समूह के साथ खड़ी हो गयी।”
उन्होंने इंडिया समूह के नेताओं को बधाई दी और कहा, “गठबंधन के सभी साथियों और कांग्रेस के बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को बधाई। इंडिया गठबंधन ने नरेंद्र मोदी के कॉन्फिडेंस को खत्म कर दिया है। कांग्रेस और इंडिया की विचारधारा ने, मोहब्बत और एकता ने नरेंद्र मोदी के सेल्फ कॉन्फिडेंस को तोड़ दिया है।”

