भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 18 वरिष्ठ अधिकारियों की नयी नियुक्तियों समेत बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत (जीएएंडपीजी) की ओर से बुधवार रात को जारी अधिसूचना के मुताबिक अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) राजस्व और आपदा प्रबंधन के साथ विशेष राहत आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे सत्यब्रत साहू को एसीएस गृह नियुक्त किया गया है और उन्हें वन, पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
गृह विभाग के एसीएस डी के सिंह को एसीएस, राजस्व और आपदा प्रबंधन के पद पर नियुक्त किया गया है तथा उन्हें ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त और ओडिशा राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग , पर्यटन तथा संसदीय कार्य विभाग के एसीएस सुरेंद्र कुमार इस्पात एवं खान विभाग का एसीएस नियुक्त किये गये हैं।
उन्हें सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग और संसदीय कार्य विभाग के एसीएस के साथ ही ओडिशा खनन निगम लिमिटेड, ओडिशा खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड और ओडिशा औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के अघ्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उद्योग विभाग के प्रधान सचिव, आईपीआईसीओएल के अध्यक्ष तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग के प्रधान सचिव हेमंत शर्मा को ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव के अतिरिक्त प्रभार में बने रहने की अनुमति दी गयी है।

