कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और हत्या की वारदात में बड़ा खुलासा हुआ है. आज तक को वारदात वाले दिन का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें आरोपी संजय रॉय की घटनास्थल पर मौजूदगी साफतौर पर नजर आ रही है. सीसीटीवी फुटेज में वह सेमिनार हॉल की तरफ जाता हुआ दिख रहा है.
फुटेज में नजर आ रहा है कि संजय जब सेमिनार हॉल में घुसता है तो उसके गले में ब्लूटूथ है, जबकि जब वह वहां से बाहर निकलता है तो उसके गले में कोई ब्लूटूथ नजर नहीं आता. यह वही ब्लूटूथ है, जिसे पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया है. ऐसा पहली बार है, जब पहली बार इस घटना के पुख्ता सबूत रिकॉर्ड पर मिले हैं. यह सीसीटीवी फुटेज 9 अगस्त की देर रात (3-4 बजे) का है. इसमें संजय रॉय आरजी कर अस्पताल में नजर आ रहा है. इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही संजय को गिरफ्तार किया गया है.
फुटेज में संजय जींस और टी-शर्ट पहने नजर आ रहा है. संजय रॉय के हाथ में हेलमेट भी नजर आ रहा है. इस तरह का हेलमेट कोलकाता पुलिस के अधिकारी इस्तेमाल करते हैं, जो वर्दी का हिस्सा है.

