लखनऊ, विधान परिषद सदस्य कुंवर अक्षय प्रताप सिंह “गोपाल जी” ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पासी समाज को लेकर बड़ी मांग की है। उन्होंने पत्र के जरिए पीएम मोदी से भारतीय सेना में ‘पासी रेजिमेंट’ को शामिल करने का अनुरोध किया है।
अक्षय प्रताप ने पत्र में लिखा है कि पासी समाज लंबे समय से भारतीय सेना में ‘पासी रेजिमेंट’ स्थापित करने की मांग कर रहा है। उन्होंने पत्र में पासी समाज के वीरता का इतिहास बताते हुये कहा है कि, देश में पासी समाज ने मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक से लड़ाई लड़ी है। यही वजह थी कि पासी समाज से भयभीत अंग्रेज एक एक्ट लेकर आये, जिसके जरिये कई राजाओं की सेना में मौजूद पासी समुदाय के सैनिकों को लंबे समय तक जेल में डाल दिया गया।

