इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने मंगलवार को कोत्रुक में निवासियों पर हाल ही में हुए ड्रोन बम हमले की कड़ी आलोचना की और दोषियों को सजा दिलाने की प्रतिबद्धता जतायी। सीएम बीरने सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “ड्रोन का उपयोग करके नागरिक आबादी और सुरक्षा बलों पर बम गिराना आतंकवाद का कृत्य है, और मैं इस तरह के कायरतापूर्ण कृत्यों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।
मणिपुर सरकार इस तरह के अकारण हमले को अत्यंत गंभीरता से लेती है और मूल निवासियों पर इस तरह के आतंकवादी हमलों से लड़ने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेगी। हम सभी तरह की हिंसा की निंदा करते हैं तथा मणिपुर के लोग नफरत, विभाजन और अलगाववाद के खिलाफ एकजुट होंगे।”
सशस्त्र कुकी उग्रवादियों की ओर से हवाई और जमीनी हमले मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहे। हमलों में अब तक एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो चुकी है तथा तीन पुलिसकर्मियों, महिलाओं-बच्चों तथा एक पत्रकार समेत 10 लोग घायल हुए हैं। शक्तिशाली बम गिराये जाने से बड़ी संख्या में घर नष्ट हो गये हैं।
इस बीच, मणिपुर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव सिंह ने कथित कुकी उग्रवादियों के कई हाई-टेक ड्रोन तैनात करके कोत्रुक में किये गये हमले की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है। मणिपुर पुलिस के एक अतिरिक्त डीजीपी इस समिति का नेतृत्व करेंगे, जिसमें दो मेजर जनरल रैंक के सैन्य अधिकारी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी भी शामिल होंगे। वे 13 सितंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

