सिडनी। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड की उछाल भरी पिच पर ध्रुव जुरेल की तकनीक से प्रभावित ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने आगामी बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज का अच्छा प्रदर्शन करने के लिए समर्थन किया है। भारत ‘ए’ के खिलाफ हाल में हुई श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ को कोचिंग देने वाले पेन की मौजूदगी में जुरेल ने मेलबर्न में दूसरे ‘अनौपचारिक’ टेस्ट में 80 और 68 रन की पारियां खेली।
पेन ने ‘एसईएन टेसी’ पर कहा, ‘‘एक लड़का है जिसने कुछ टेस्ट मैच में भारत के लिए विकेटकीपिंग की है। तीन टेस्ट में उसका औसत 63 का है और उसका नाम ध्रुव जुरेल है। जुरेल ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया। उन्होंने अब तक तीन टेस्ट में 46, 90, नबाद 39 और 15 रन की पारी खेली हैं और बल्ले से उनका औसत 63 का है। हालांकि टीम इंडिया में ऋषभ पंत की वापसी के बाद से उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला है।