लखनऊ, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु के साथ ही कई अन्य भारतीय शटलर लखनऊ में खेलते नजर आयेंगे। राजधानी में 26 नवंबर से इनामी राशि वाली सैयद मोदी बैडमिंटन प्रतियोगिता शुरू होगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने को देश के दिग्गज शटलर ही नहीं अन्य देशों के अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी दिखाई देंगे। चैंपियनशिप के लिए जारी किये गए ड्रॉ के अनुसार अब तक पुरुष एकल में युवा लक्ष्य सेन और महिला एकल में पीवी सिंधु को शीर्ष वरीयता दी गई है। 1 दिसंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के अन्य वर्गों में भारतीय शटलर छाये हुए हैं। पुरुष युगल में सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी को शीर्ष वरीयता मिली है। महिला युगल में भी भारतीय खिलाड़ी ही शीर्ष पर मौजूद हैं। इनमें तनीषा क्रिस्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी टॉप पर है।
Keep Reading
Add A Comment

