भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों की माने तो राजीव शुक्ला को बीसीसीाई का नया अध्यक्ष बनाया गया है, जो रोजर बिन्नी की जगह लेगे। रोजर बिन्नी अब बीसीसीआई अध्यक्ष नहीं है। उन्होंने बोर्ड अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों ने बताया कि राजीव शुक्ला आगामी चुनाव होने तक बीसीसीआई प्रेसीडेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई की बुधवार को एपेक्स काउंसिल की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता राजीव शुक्ला ने की। एपेक्स काउंसिल की बैठक का मुख्य एजेंडा था। बैठक में ड्रीम11 के अनुबंध की समाप्ति और अगले ढाई साल के लिए नए प्रायोजक की संभावना पर चर्चा हुई। हालांकि, इसमें एक समस्या यह है कि एशिया कप 10 सितंबर से शुरू हो रहा है और इतने कम वक्त में नया प्रायोजक ढूंढ़ना आसान नहीं है।
Keep Reading
Add A Comment