नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश में हलाल प्रमाणित उत्पादों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और वितरण पर प्रतिबंध लगाए जाने पर उत्तर प्रदेश सरकार के साथ केंद्र सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. जमीयत उलेमा-ए-महाराष्ट्र और हलाल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने याचिका दायर कर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना और एफआईआर को रद्द करने की मांग की गई है.बता दें कि उत्तर प्रदेश में नवंबर 2023 में हलाल सर्टिफिकेट वाले खाद्य उत्पादों पर रोक लगा दी गई थी.
सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार की ओर से इस बाबत जारी आदेश में कहा गया था कि राज्य में अब हलाल सर्टिफिकेट वाले उत्पादों के निर्माण, भंडारण, वितरण और बिक्री को तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया गया है.
दरअसल, यूपी सरकार को लगातार ऐसी शिकायत मिल रही थी कि कुछ कंपनियां रोजमर्रा की जरूरत के उत्पादों को हलाल सर्टिफाइड कर बेच रही हैं. ऐसा खास तरह के उत्पाद की बिक्री बढ़ाने और आर्थिक फायदा पहुंचाने के लिहाज से किया जा रहा है. ऐसे में इस गड़बड़ी को रोकने के लिए यूपी सरकार ने इन पर प्रतिबंध लगा दिया था.
क्या होता है हलाल सर्टिफिकेशन?
वह प्रोडक्ट जो इस्लामी कानून की आवश्यकता को पूरा करते हैं, उन्हें हलाल-सर्टिफाइड प्रोडक्ट कहा जाता है. हलाल एक अरबी शब्द है जिसका मतलब होता है अनुमति. गौरतलब है कि हलाल सर्टिफिकेशन पहली बार 1974 में वध किए गए मांस के लिए शुरू किया गया था. हालांकि, इससे पहले हलाल सार्टिफिकेशन का कोई रिकॉर्ड नहीं मिलता है.
Trending
- Qaumi Patrika, Thursday , 2nd January 2024
- संभल: 46 साल बाद खुला खग्गू सराय का मंदिर, श्रद्धालुओं ने किए भजन कीर्तन
- 8 साल चली कानूनी लड़ाई, अरबपति एक्टर ब्रैड पिट-एंजेलिना जोली का हुआ तलाक
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की गिरफ्तारी पर लगी रोक, पीएफ धोधाखड़ी मामले में जारी हुआ था वारंट
- Vijay Hazare Trophy : आयुष म्हात्रे लिस्ट ए क्रिकेट में 150 रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने, यशस्वी जयसवाल का तोड़ा विश्व रिकॉर्ड
- कंपनियां बदलती रहीं, शहर फिर भी गंदा, सफाई के नाम पर बजट पर हाथ साफ करती रहीं संस्थाएं
- Earthquake: गुजरात के कच्छ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, कोई हताहत नहीं
- NGT ने 2024 में पर्यावरण संबंधी चिंताओं पर रखी कड़ी नजर, जारी किए कई आदेश