फुल ड्रेस रिहर्सल में दिखा भारतीय सेना का पराक्रम, भीष्मा टैंक बना आकर्षण का केंद्र, देखते ही बनेगी राम मंदिर की झांकी
लखनऊ, 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाली भव्य परेड का आज फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान भारतीय सेना के पराक्रम के साथ स्कूल के बच्चों ने भी परेड किया। सेना के बैंड धुन पर पुलिस और सेना के जवान के अलावा बच्चे भी कदम ताल पर आगे बढ़ते नजर आए। साथ ही कदमताल करते जवान राज्यपाल की डमी के सामने तिरंगे को सलामे देते गुजरे। इसके अलावा सीएम योगी और गवर्नर की फ्लीट की भी रिहर्सल हुई।
बता दें कि राजधानी लखनऊ में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर भव्य परेड निकाली जाती है। परेड राजधानी के चारबाग स्थित रवींद्रालय से निकलकर, हुसैनगंज, बर्लिंगटन, सचिवालय, विधानसभा, हजरतगंज होते हुए केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक जाती है। इसको लेकर आज फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। जिसमें भारतीय सेना, ब्लैक कमांडो, पैरा कमांडो, एटीएस कमांडो, अर्ध सैनिक बल, पीएसी, होमगार्ड, एनसीसी, यूपी पुलिस समेत कई राज्यों की पुलिस की बैंड बादकों की टोलियों ने एक साथ कदमताल करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।इसके अलावा परेड में भारतीय सेना के जवानों के साथ देश भक्ति के रंग में रंगे स्कूली बच्चों ने कदमताल किया। वहीं टैंक टी 90 भीष्मा भी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना रहा। साथ ही तमाम स्कूल के बच्चे बीच-बीच में रंगारंग प्रस्तुति देकर बैंड बजाते हुए चल रहे थे। बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड में सेना के टैंक, आधुनिक शास्त्रों वाले वाहन और भव्य झांकियां निकाली जाती हैं। वहीं इस बार राम मंदिर की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनने वाली है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के कई विभाग और विद्यालयों के बच्चों की ओर से भी भव्य झांकियां निकाली जाती हैं।
Post Views: 189