होशियारपुर वर्किंग रिपोर्टर्स एसोसिएशन रजि. पंजाब भारत इकाई मेहटियाना की एक विशेष बैठक महासचिव भारत विनोद कौशल और पंजाब अध्यक्ष श्री द्वारा की गई। बलवीर सिंह सैनी के दिशा निर्देशानुसार संयुक्त सचिव भारत तरसेम दीवाना की अध्यक्षता में किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए मेहटियाना इकाई के अध्यक्ष हरविंदर सिंह भुंगारनी ने बताया कि बैठक में पत्रकारों को पेश आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई और विभिन्न वक्ताओं ने अध्यक्ष तरसेम दीवाना को क्षेत्र में पत्रकारों को आ रही समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के साथ काम करने के दौरान किसी भी हालत में धमकी और ज्यादती बर्दाश्त नहीं की जायेगी, जिसका पुरजोर विरोध किया जायेगा. इस अवसर पर उन्होंने मेहटियाना इकाई के अध्यक्ष चरणपाल हैप्पी साई मन और अध्यक्ष हरविंदर सिंह भुंगारनी को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द अपनी इकाई के पदाधिकारियों की सूची तैयार करें और हाईकमान को बनाए रखें ताकि इस इकाई का संगठनात्मक ढांचा पूरा किया जा सके। बैठक के दौरान महासचिव भारत तरसेम दीवाना के अलावा जगतार सिंह भुंगरनी वरिष्ठ पत्रकार, चरणपाल हैप्पी साई मन चेयरमैन यूनिट मेहटियाना, हरविंदर सिंह भुंगरनी यूनिट अध्यक्ष मेहटियाना, जसवीर सिंह मुखलियाना, गुरपाल सिंह मेहटियाना, परमजीत सिंह मुग्गोपट्टी, गुरनाम सिंह पंडोरी निजरां, मास्टर मोहन सिंह डंडियां, मनवीर सिंह बडला आदि मौजूद रहे।अंत में हरविंदर सिंह भुंगारनी इकाई अध्यक्ष मेहटियाना ने आये हुए पत्रकार साथियों का धन्यवाद किया।
Keep Reading
Add A Comment