अयोध्या, । राम मंदिर में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के बाद उत्साह से लबरेज हरियाणा के सोनीपत से आए श्रद्धालु अयोध्या क्षेत्र के 84 कोसी परिक्रमा कर रहे हैं। मखौड़ा धाम से 17 फरवरी को शुरू हुई परिक्रमा का लोग जगह-जगह स्वागत कर रहे हैं। परिक्रमार्थियों के जत्थे का मिल्कीपुर तहसील के रेवतीगंज बाजार में रामभक्तों ने स्वागत किया। श्रद्धालुओं का जत्था सोमवार को मिल्कीपुर क्षेत्र से आगे बढ़ गया। परिक्रमा का नेतृत्व कर रहे सोनीपत के कृष्ण पाल त्यागी ने बताया कि अयोध्या धाम की 84 कोसी परिक्रमा करने के लिए हरियाणा से सैकड़ों श्रद्धालु आते हैं।
उन्होंने बताया कि काशी में परिक्रमा करते समय एक साधू ने अयोध्या की परिक्रमा करने के लिए कहा था। तभी से प्रत्येक वर्ष हम लोग चौरासी कोसी परिक्रमा कर रहे हैं। यह चौथा वर्ष है। लाजवंती ने बताया कि रामलला का मंदिर बनने से समूचे विश्व में उत्साह है। जय भगवान ने कहा कि हम खुद को भाग्यशाली समझते हैं कि रामनगरी में मुझे परिक्रमा का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। परिक्रमा पथ पर लोग जय श्रीराम और सीताराम का जयकारा लगाते हुए श्रद्धालुओं का स्वागत सत्कार कर रहे हैं।
रेवतीगंज में राकेश तिवारी, मंगेश तिवारी, विजय तिवारी, सज्जन पाठक आदि ने परिक्रमार्थियों का स्वागत सत्कार किया। परिक्रमार्थियों में राजेश, सुनील, राजेंद्र, वीरेंद्र, शिवराज, जनेश्वर, पुष्पा, कमला, विमला, कमलेश, सरोज कुमारी, सुनील, नरेश, सुभाष प्रधान, मोहन पहलवान, सतवीर त्यागी, रोहतक के रामफेर, दिनेश वर्मा सहित कई श्रद्धालु शामिल रहे।