लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोर कमेटी की बैठक शुरू हो गई है। सीएम योगी के आवास पर हो रही बैठक में यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह बैठक में मौजूद हैं। बैठक में विधान परिषद की रिक्त सीटों पर संभावित उम्मीदवारों के नाम पर मंथन होगा। फिर नामों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा जाएगा। इसके अलावा योगी मंत्रिमंडल के विस्तार के साथ ही बाकी बची लोकसभा सीटों को लेकर मंथन हो सकता है।
रविवार को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है। योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की महीनों से चल रही चर्चाओं पर जल्द विराम लग सकता है। पिछले साल ओम प्रकाश राजभर के दोबारा एनडीए का हिस्सा बनने के साथ ही मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं शुरू हो गई थी। फिर दारा सिंह चौहान के पाला बदल ने इन्हें हवा दे दी। फिर भी मामला लटका रहा। जानकारों का कहना है कि भाजपा तब रालोद को भी साथ लाने की कवायद कर रही थी। अब रालोद भी एनडीए का हिस्सा है। राज्यसभा चुनाव में रालोद अपनी पहली परीक्षा में पास भी हो चुका है। इसी महीने में तीसरे सप्ताह तक लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने की संभावना है।