अयोध्या। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल प्रभु श्रीराम के दर्शन-पूजन के लिए अपने मंत्रिमंडल के साथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे यहां उन्होंने अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ रामलला के दर्शन पूजन किए। इस दौरान गुजरात सरकार के मंत्री ऋशिकेश पटेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “अयोध्या में जो विकास के काम शुरू हुए, आने वाले वर्षों में अयोध्या नगरी एक सांस्कृतिक विरासत तो बनेगी लेकिन पर्यटन की दृष्टि से भी उत्तर प्रदेश और भारत में बड़ा योगदान अयोध्या का होगा…”।
दर्शन पूजन के उपरांत गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा, “आज मुझे गुजरात के मेरे मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ राम लला के दर्शन का सौभाग्य मिला है, यह हम सबके लिए बहुत ही भावुक क्षण है… अयोध्या में हुआ प्राण प्रतिष्ठा समारोह देश में नए कालचक्र के उद्भव का उद्घोष है, आगामी 1000 वर्षों के लिए राम राज्य की स्थापना का यह संकल्प है।”
मुख्यमंत्री पटेल ने कहा, “PM मोदी के नेतृत्व में इस अमृतकाल में राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह करोड़ो देशवासियों के लिए ‘अमृत उत्सव’ के समान रहा। हर एक हिंदू का संकल्प था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए, ऐसे ऐतिहासिक मंदिर के भूमि पूजन और प्राण प्रतिष्ठा, दोनों ही पवित्र कार्य का सौभाग्य PM मोदी को प्राप्त हुआ।”
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में शनिवार को 25 सदस्यीय डेलिगेशन सुबह महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर विशेष विमान से पहुंचा। एयरपोर्ट पर सरकार की तरफ से कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व संगठन की तरफ से शैलेंद्र कोरी ने स्वागत किया। बता दें कि बीते 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। तब यहां रामभक्तों के आने सिलसिला लगातार जारी है।