पंजाब डेस्कः पंजाब से हिमाचल घूमने की सोच रहे है तो जरा सावधान हो जाएं। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण 3 राष्ट्रीय राजमार्गों समेत 360 से अधिक सड़कें बंद हैं।
शिमला स्थित मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार से राज्य में फिर से बारिश हो सकती है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार, लाहौल और स्पीति में सबसे अधिक 285 सड़कें बंद हैं, जबकि किन्नौर में 31, चंबा में 24, कुल्लू में 11, शिमला में 8, मंडी में 2 और कांगड़ा जिले में 1 सड़क बंद है। इसके अलावा राज्य में 402 ट्रांसफार्मर खराब हैं, जबकि 17 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 10 मार्च की रात से पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र को प्रभावित कर सकता है।