नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति पारस ने शुक्रवार को दिल्ली में बड़ा बयान देते हुए कहा कि एनडीए ने हमारी पार्टी के साथ न्याय नहीं किया है. इतना ही नहीं इशारों-इशारों में उन्होंने अपने भतीजे चिराग पासवान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी दलित की पार्टी है और हम 5 सांसद हैं. बिहार में तीन का टिकट काटा है. इससे गलत मैसेज जा रहा है. मैं बीजेपी की लिस्ट आने का इंतजार कर रहा हूं.
केंद्रीय मंत्रीपशुपति पारस ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे. हम तीनों सांसद जहां-जहां से सांसद है, वहीं से चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी के बड़े नेता फिर विचार करें. हम आज तक एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं. ईमानदारी से दोस्ती निभाई. पीएम मोदी और गृह मंत्री का आदर करता हूं. हमारे दल से 5 सांसद हैं. एनडीए ने हमारी पार्टी को तरहीज नहीं दी, जिसमे पर्टी निराश है. लोकतंत्र का तकाजा है, जनता सर्वोपरि है. हमारे 5 सांसद लिस्ट का इंतजार करेंगे. लिस्ट के आधार पर हम गठबंधन का फैसला करेंगे. दरवाजा खुला हुआ है.’
दरअसल, दिल्ली में आरएलजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक हुई थी. यह बैठक पशुपति पारस के दिल्ली स्थित आवास पर हुई थी, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सूरजभान सिंह, सांसद प्रिंस राज, सांसद चंदन सिंह समेत संसदीय बोर्ड के सदस्य मौजूद रहे.
महबूब अली कैसर नहीं पहुंचे बैठक में
पशुपति पारस के घर हुई आरएलजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक में महबूब अली कैसर नदारद दिखे. दरअसल, बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए और महागठबंधन दोनों तरफ पेंच फंसा हुआ है. पशुपति पारस ने कहा, ‘पासवान समुदाय के 3 वर्तमान सांसदों को टिकट देने से इनकार कर दिया गया है. इससे गलत संदेश जा रहा है.