देश के 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के उन 102 संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन प्रक्रिया बुधवार को अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू हो गई, जहां 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होगा। राष्ट्रपति की तरफ से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च है। हालांकि बिहार में पहले चरण में जिन लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है, उनके लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख एक त्योहार की वजह से बढ़ाकर 28 मार्च की गई है। बिहार की 40 में से चार लोकसभा सीट पर मतदान प्रथम चरण में होगा। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी। बिहार के लिए यह तारीख 30 मार्च है। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है, वहीं बिहार में प्रथम चरण की चार सीट के लिए नामांकन वापसी की प्रक्रिया दो अप्रैल तक जारी रहेगी। देश में 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल को चुनाव शुरू होंगे और एक जून तक सात चरणों में मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी।
Trending
- महाराष्ट्र में आज हो सकता है विभागों का आवंटन, मंत्री ने दिए बड़े संकेत
- ‘बांग्लादेश के हिंदुओं को बचाने के लिए सरकार को उठाना चाहिए बड़ा कदम’, बोले मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास
- नकल रोकने के लिए यूपी सरकार सख्त, PCS Pre Exam को लेकर मंडलायुक्त-DM को दी बड़ी जिम्मेदारी
- गृह मंत्री के इस बयान के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती बोली, ‘माफी मांगे अमित शाह’
- खुलेआम सड़क किनारे कपल कर रहा था गंदी हरकत, पुलिस ने मजा चखाया
- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र एक पब्लिक अथॉरिटी है… RTI के इस सवाल पर कोर्ट ने क्या कहा?
- Himachal Pradesh: सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार करने के लिए लेनी होगी सरकार की मंजूरी, सुक्खू सरकार का नया नियम
- परिवहन विभाग में अब बायोमेट्रिक सिस्टम से लगेगी हाजिरी, 26 दिसंबर तक पंजीकरण