अमृतसर 9 मई – प्रदेश कांग्रेस कमेटी एससी डिपार्टमेंट सोशल विंग के महासचिव विजय खोसला ने अपने साथियों के साथ भाजपा उम्मीदवार तरनजीत सिंह संधू समुद्री की अगुवाई में भाजपा का दामन थामा । भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने पर विजय खोसला ने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से जिन नीतियों के तहत विकास करवाया जा रहा है, वह उनसे बहुत ज्यादा प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह देश और समाज का हित चाहते हैं और यह कार्य केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ही कर सकती है । इसी के तहत वह भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं और तरनजीत सिंह समुद्री को विजय बनाकर लोकसभा भेजने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे । उन्होंने कहा कि वह भाजपा की लोक नीतियों को हर घर तक पहुंचाने और समुद्री जी की विकास योजनाओं को जन-जन तक ले जाने का काम करेंगे।
Keep Reading
Add A Comment