सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर इयान हीली चाहते हैं कि शुक्रवार से पर्थ में शुरू होने वाले पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके देश के तेज गेंदबाज विराट कोहली को आउट करने के लिए हर तरीका अपनाए, जिसमें उनके फ्रंट फुट (बल्लेबाजी करते समय आगे वाला पैर) पर गेंद डालने से लेकर शॉर्ट-पिच गेंदों से उनके ‘शरीर पर निशाना बनाना’ शामिल है।
कोहली पिछले काफी समय से टेस्ट मैचों संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने पिछली 60 टेस्ट पारियों में केवल दो शतक और 11 अर्धशतक लगाये हैं। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में हालांकि शानदार प्रदर्शन किया है। इस देश में उन्होंने 54 के औसत से रन बनाये है। हीली ने पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क की मजबूत ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की तिकड़ी से कोहली पर दबाव बनाने की सलाह दी हीली ने ‘एसईएन रेडियो’ को बताया, ‘‘पहला ‘मैचअप’ जो मैं देख रहा हूं वह यह है कि हमारे तेज गेंदबाज विराट कोहली को कैसे गेंदबाजी कर सकते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें उनके फ्रंट पैड को लगातार निशाना बनाना चाहिए।