लखनऊ, 20वीं बाबू बनारसी दास सी डिवीजन के मुकाबलों में मल्टी एक्टीविटी सेंटर, अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी और प्लेफिट क्रिकेट क्लब ने सोमवार को खेले गये अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की और पूरे अंक बटोरे।
सीएसएस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में दिव्यांश मिश्रा की सटीक गेंदबाजी की बदौलत मल्टी एक्टीविटी सेंटर ने आरकेबी क्रिकेट क्लब को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरकेबी क्लब ने 23.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन बनाये। जवाब में मल्टीएक्टीविटी सेंटर ने 3 विकेट खोकर 109 रन बनाये ओर जीत दर्ज की।
डीएवी ग्राउंड पर खेले गये मैच में आदर्श अवस्थी की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत अभिजीत सिन्हा क्रिकेट अकादमी ने यूनिटी क्रिकेट अकादमी को 50 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुये अभिजीत सिन्हा अकादमी ने 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 167 रन बनाये। जवाब में यूनिटी की टीम 117 रनों के योग पर ढेर हो गई। मूसी रजा ने सबसे अधिक 39 रन बनाये।