वडोदरा। भारत ने तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे महिला एकदिवसीय मैच में मंगलवार को यहां वेस्टइंडीज को 115 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने पांच विकेट पर 358 रन का स्कोर खड़ा करने के बाद वेस्टइंडीज की पारी को 46.2 ओवर में 243 रन पर समेट दिया।
वेस्टइंडीज के लिए कप्तान हेली मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 106 रन का योगदान दिया। भारत के लिए प्रिया मिश्रा ने तीन जबकि दीप्ति शर्मा, टिटास साधु और प्रतिका रावल ने दो-दो विकेट लिये।
हरलीन देओल (115) के प्रभावशाली पहले शतक की मदद से भारत ने मंगलवार को यहां दूसरे महिला एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को 115 रन से शिकस्त देकर तीन मैच की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने श्रृंखला के पहले मैच को 211 रन से जीता था। तीसरा मैच 27 दिसंबर को यहीं खेला जायेगा।
भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला कर पांच विकेट पर 358 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज को 46.2 ओवर में 243 रन पर आउट कर दिया। भारत ने इस तरह एकदिवसीय में अपने सबसे बड़े स्कोर की बराबरी की। इससे पहले टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 2017 में दो विकेट पर 358 रन बनाये थे।