आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर के प्रसाद के लिए इस्तेमाल हुए घी में एनिमल फैट मिला है. एक लैब रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडु ने पिछली सरकार पर तिरुमाला के प्रसाद में मिलावट करने का आरोप लगाया था. सरकार ने इस मामले को लेकर YSR कांग्रेस पर निशाना साधा है. सीएम चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने सेंटर ऑफ एनालिसिस एंड लर्निंग इन लाइवस्टॉक एंड फूड (CALF) लैब की रिपोर्ट जारी करके हुए बताया कि तिरुपति मंदिर के प्रसाद के तौर पर लड्डुओं में इस्तेमाल किए गए घी में पशुओं की चर्बी मिली है.
लैब रिपोर्ट के मुताबिक, घी में फिश ऑयल और बीफ टैलो के अंश मिले हैं. इसमें कुछ मात्रा में लार्ड भी मिला है. लार्ड सूअर के फैटी टिश्यू से निकाला गया सेमी सॉलिड व्हाइट फैट होता है.
दरअसल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने बुधवार को जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व में पिछली सरकार पर तिरुपति मंदिर के लड्डुओं में एनिमल फैट मिलाने का आरोप लगाया था. नायडू ने दावा किया था, “पिछले 5 साल में YSR कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने तिरुमाला की पवित्रता को धूमिल किया है. उन्होंने ‘अन्नदानम’ (मुफ्त भोजन) की गुणवत्ता से समझौता किया. यहां तक कि तिरुमाला के पवित्र लड्डू में घी की जगह एनिमल फैट का इस्तेमाल किया.”

