आईपीएल 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने सपोर्ट स्टाफ में बड़े बदलाव किए हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज केन विलियमसन को टीम का रणनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। वहीं इंग्लैंड के पूर्व काउंटी क्रिकेटर कार्ल डेनियल क्रो को टीम का स्पिन बॉलिंग कोच बनाया गया। एलएसजी ने स्पष्ट किया कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर आगामी सीजन में भी टीम के हेड कोच रहेंगे। गेंदबाजी विभाग की कमान पूर्व भारतीय बॉलिंग कोच भरत अरुण के हाथों में बनी रहेगी।