रावलपिंडी। हसन महमूद और नाहिद राणा की बेहतरी गेंदबाजी और उसके बाद जाकिर हसन (40), नजमुल शान्तो (38) और मोमिनुल हक (34) की जुझारु पारियों के दम पर बांग्लादेश ने मंगलवार को पाकिस्तान को छह विकट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली हैं। दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन आज बांग्लादेश ने दूसरी पारी में कल के 42 रन स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। अभी टीम को स्कोर 70 रन हुआ कि मीर हमजा ने जाकिर हसन (40) को आउट कर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद शादमन इस्लाम (24) खुरर्म शहजाद का शिकार बने।
कप्तान नजमुल शान्तो ने मोमिनुल हक के साथ पारी को संभाला। दोनों के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई। आगा सलमान ने नजमुल शान्तो (38) को आउट कर बंगलादेश को तीसरा झटका दिया। इसके बावजूद बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने धैर्य बनाये रखा। मोमिनुल हक (34) रन बनाकर आउट हुये। मुशफिकुर रहीम (22) और शाकिब अल हसन (17)रन बनाकर नाबाद रहे। बंगलादेश ने 56 ओवर में 185 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया।