होशियारपुर, 3 जनवरी, ! बेगमपुरा टाइगर फोर्स की एक आपातकालीन बैठक फोर्स के राष्ट्रीय चेयरमैन तरसेम दीवाना और राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल साहनेवाल के निर्देशानुसार हल्का चब्बेवाल के गांव सीना में हल्का चबेवाल के अध्यक्ष शनि सीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में फोर्स के पंजाब अध्यक्ष वीरपाल ठरोली तथा जिला अध्यक्ष हैप्पी फतेहगढ़ विशेष तौर पर शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में आई है, तब से पंजाब के हालात दिन-ब-दिन और अधिक खराब होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने ऐसे बदलाव की कल्पना भीनहीं की थी। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बना कर लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के लोगों का ध्यान असली मुद्दों से भटकाने के लिए विभिन्न प्रकार के हथकंडे अपना रही है। पंजाब की वित्तीय स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है, पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति का बुरा हाल है। लागों के साथ धोख-धड़ी करने वालों के खिलाफ कारवाई करने की बजाये लागों के हक की बात करने वालों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है और उन पर झूठे मामले दर्ज किए जा रहे हैं जो कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने कहा कि उद्योगपति पंजाब छोड़कर दूसरे राज्यों में अपना कारोबार स्थानांतरित कर रहे हैं, लोगों से शरेआम फिरौतियां मांगी जा रही हैं लेकिन केजरीवाल की पार्टी और उसके मुख्यमंत्री भगवंत मान कुंभकरणी नींद में सो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवंत मान अपनी कुर्सी बचाने और केजरीवाल को खुश रखने के चक्कर में फंसकर पंजाब का पैसा बर्बाद करने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि देशभर में आम आदमी पार्टी के प्रचार के लिए सरकारी खजाने को बर्बाद किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मान सरकार पंजाब के लोगों के हितों की बात करने वाले युवाओं के खिलाफ पर्चे दर्ज करने के बजाय ठगों, चोरों और चिट्टे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करे। उन्होने मांग की कि पंजाब सरकार भाना सिद्धू को बिना किसी शर्त के तुरंत रिहा करे। उन्होने कहा कि भाना सिद्धू जैसे समाज समाज सेवा करने वाले नौजवानों पर पर्चे दर्ज करने की बजाये सरकार उन्हे सम्मानित करे मेहनतकश युवाओं पर पर्चे लगाने के बजाय उनका सम्मान करे। उन्होने कहा कि भाना सिद्धू धोखेबाज एजेंटों से लोगों की ठगी का पैसा वापस करवाकर लोक भलाई का कार्य कर रहा है, जो कथित तौर मिले हुए सरकार के प्रतिनिधियों को पसंद नहीं आया और उनके इशारों पर भाना सिद्धू और उनके भाई पर अवैध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया, जिसकी बेगमपुरा टाइगर फोर्स कड़ी निंदा करती है। इस अवसर पर सतीश कुमार शेरगढ़, विक्की सिंह पुरहीरां, कमलजीत डाडा, मुनीश कुमार, भिंदा सीना, अजय कुमार सीना, बंटी बस्सी बाहद, राकेश कुमार, जसविंदर सिंह बस्सी बाहद और बेगमपुरा टा इगर फोर्स ई-रिक्शा यूनियन के साथी भी उपस्थित थे।
Trending
- BREAKING: 9 महीने बाद सुनीता विलियम्स का अंतरिक्ष से धरती की ओर सफर शुरू… 17 घंटे की होगी यात्रा
- Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 500 अंक चढ़ा, निफ्टी 22,650 के पार
- सीमा हैदर और सचिन मीणा के परिवार में खुशी की लहर, घर में आई लक्ष्मी…
- Maharashtra में किसी की भी कब्र को क्षति पहुंचाना ठीक नहीं: BSP सुप्रीमो मायावती
- Delhi के दिल का बजट पेश करेगी भाजपा सरकार: CM रेखा गुप्ता
- Adani Green Energy का लक्ष्य 2025-26 तक नेट वाटर पॉजिटिव बनना
- Delhi: कागजों पर नहीं, जमीन पर होगा काम: CM रेखा गुप्ता
- Delhi में बनेंगे Eve Teasing Squad, महिलाओं की सुरक्षा के लिए नई पहल