Rajasthan News: जयपुर. अजमेर रोड स्थित एक होटल के पास रविवार देर रात को अज्ञात वाहन ने युवक-युवती को टक्कर मार दी. श्याम नगर थाना पुलिस व मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. दुर्घटना थाना दक्षिण ने मामला दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार श्याम नगर थाना इलाके देर रात करीब 12.30 बजे अजमेर रोड पर होटल हाइवे किंग के सामने सड़क पार कर रहे युवक-युवती को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई. सड़क हादसे के शिकार झुंझुनूं निवासी मोहित पुरोहित (18)और अम्बिका सोनी (17) निवासी मकराना नागौर जयपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे.
दोनों की बीए प्रथम वर्ष के स्टूडेंट बताए जा रहे है. टक्कर मारकर फरार वाहन की तलाश के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.