लखनऊ, प्रदेश में एक महीने से चल रहे फुटबॉल लीग का आज समापन हो गया है। लखनऊ फुटबॉल लीग 2024 का खिताब टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब ने अपने नाम किया। फाइनल मैच टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब और सहारा स्टेट क्लब के बीच हुआ। जिसमें टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब 1–0 से जीत हासिल की। खास बात यह रही कि फाइनल में उपविजेता रही सहारा स्टेट क्लब पिछले वर्ष भी उपविजेता थी।
Keep Reading
Add A Comment