लखनऊ भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही में श्रीलंका का गई हुआ थी। जहां उसने तीन वनडे और तीन ही टी-20 मैच खेले। टी-20 सीरीज में भारत ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया और 3-0 से श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया। वहीं दूसरी ओर वनडे सीरीज को श्रीलंकाई टीम ने 2-0 से अपने नाम किया। श्रीलंका में टी-20 और वन डे की समाप्ति के बाद भारतीय खिलाड़ियों को करीब 43 दिनों का ब्रेक मिल गया है। इस ब्रेक के बाद भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ होगा। जहां दो टेस्ट मैच और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे।
टीम इंडिया खेलेगी 10 टेस्ट मैच
भारतीय टीम 19 सितंबर के बाद से कुल 10 टेस्ट मैच खेलेगी। यह मैच कुल 111 दिनों यानी की 3 महीने 19 दिन खेले जाएंगे। वहीं ओवरऑल देखा जाए तो भारतीय टीम 5 महीने में 10 टेस्ट के अलावा 8 टी-20 और 3 वनडे मुकाबले भी खेलेगी। बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के आमने-सामने होती और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर पांच टेस्ट मैच खेलेगी।

