लखनऊ, यूपी टी-20 लीग में मंगलवार को गत विजेता काशी रुद्रास ने अपने दूसरे मैच में जीत दर्ज की। टीम ने डीएलएस (डकवर्थ लुइस सिस्टम) से गोरखपुर लायंस को 22 रन से पराजित किया। इससे पहले खेले नौ ओवर में काशी रुद्रास के शिव सिंह ने 23 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से आतिशी 49 रन बनाए।
इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में गोरखपुर लायंस ने पहले बल्लेबाजी की और छह विकेट खोकर 173 रन बनाए। अभिषेक गोस्वामी और ध्रुव जुरैल ने 46 रन जोड़े। अभिषेक 30 रन बनाकर करन चौधरी की गेंद पर शिवम बंसल को कैच दे बैठे। ध्रुव और आर्यन ने पारी को संभाला और स्कोर को 109 रनों तक पहुंचाया। आर्यन ने 35 गेंदों में एक चौके और पांच छक्कों की मदद से 52 रन बनाये। दूसरे छोर पर कप्तान ध्रुव जुरैल ने 34 गेंदों पर छह चौके और पांच छक्कों मदद से 66 रनों का योगदान किया।