दिल्ली 17 जनवरी : दिल्ली पुलिस की सिविल लाइंस थाना टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के मोबाइल फोन का सक्रिय रिसीवर और कुख्यात छेन्नू गैंग के सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 14 चोरी के मोबाइल फोन, एक देशी पिस्टल और एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। इस गिरफ्तारी से मोबाइल चोरी और वाहन चोरी के दो मामलों का खुलासा हुआ है।गिरफ्तार आरोपी की पहचान जान मोहम्मद उर्फ़ जानू (37 वर्ष) निवासी सी-ब्लॉक वज़ीराबाद एवं स्थायी निवासी श्रीराम कॉलोनी, खजूरी खास, दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी थाना खजूरी खास का एब्सेंट हिस्ट्रीशीटर है और उस पर हत्या के प्रयास, लूट, स्नैचिंग और आर्म्स एक्ट समेत 14 गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के लिए पीपी मजनूं का टीला, थाना सिविल लाइंस की एक विशेष टीम गठित की गई थी, जिसका नेतृत्व SI नवीन सिंधु (इंचार्ज पीपी मजनूं का टीला) कर रहे थे। टीम में SI प्रिंस, HC विवेक, HC अनिल और Ct सीताराम शामिल थे। कार्रवाई SHO इंस्पेक्टर हनुमंत सिंह की निगरानी और ACP अनिल शर्मा के मार्गदर्शन में की गई। 09/10 जनवरी 2026 की रात को सूचना मिली कि जान मोहम्मद उर्फ़ जानू मठ मार्केट, आउटर रिंग रोड के पास चोरी के मोबाइल लेने आने वाला है। पुलिस ने घेराबंदी की और आधी रात करीब 12 बजे आरोपी को स्प्लेंडर प्लस बाइक पर आते देखा। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगा और झाड़ियों में कूद गया, जिसमें उसे चोटें आईं। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल और 4 चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए। आरोपी जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल कर रहा था, वह थाना हौज़ खास से चोरी की पाई गई। बाद में आरोपी की निशानदेही पर उसके वज़ीराबाद स्थित किराए के मकान से 10 और चोरी के मोबाइल फोन बरामद किए गए।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी वासिम हस्मत अली, छेन्नू गैंग के सक्रिय सदस्य, के संपर्क में था और चोरी के मोबाइल उसे सप्लाई करता था। पुलिस के अनुसार वासिम हस्मत अली कई आपराधिक गिरोहों का संचालन करता है और चोरी के मोबाइल फोन के अवैध कारोबार में लिप्त है।
आरोपी जान मोहम्मद एक लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय है और पहचान बदल-बदल कर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में रहकर वारदातों को अंजाम देता रहा है।
आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइंस में आर्म्स एक्ट के तहत नया मामला दर्ज किया गया है। साथ ही वह पहले से दर्ज एक अन्य आपराधिक मामले में भी वांछित था। पुलिस अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

