। इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर संस्कृति मंत्रालय की झांकी ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाएगी जिसमें बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय की इस रचना, एक प्रख्यात मराठी गायक की आवाज में औपनिवेशिक काल की दुर्लभ रिकॉर्डिंग और ‘जेन जेड’ द्वारा इसके गायन को प्रतीकात्मक रूप से प्रस्तुत किया जाएगा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, ‘स्वतंत्रता का मंत्र — वंदे मातरम्’ विषय पर आधारित यह झांकी कर्तव्य पथ पर मराठी सिनेमा और रंगमंच के प्रसिद्ध अभिनेता एवं गायक विष्णुपंत पगनीस की 1928 की दुर्लभ रिकॉर्डिंग की धुन के साथ आगे बढ़ेगी। पिछले वर्ष ‘वंदे मातरम्’ की रचना के 150 साल पूरे होने पर शुरू किए गए आधिकारिक पोर्टल के अनुसार, पगनीस की यह रिकॉर्डिंग “वंदे मातरम् की संभवतः सबसे साहसी प्रस्तुति” मानी जाती है।

