दिल्ली. कटरा से दिल्ली के लिए नई वंदे भारत का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. मिली जानकारी के मुताबिक, 30 दिसंबर से इस रूट पर नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन होगा. इसके अलावा, जम्मू के कठुआ और उधमपुर के लोगों के लिए भी अच्छी खबर है.

रेल मंत्रालय की वेवसाइट के अनुसार, कटरा से दिल्ली के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कठुआ और उधमपुर में भी रुकेगी. इससे कठुआ और उधमपुर के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

