Crime News. इन दिनों पति-पत्नी और वो के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक शादीशुदा महिला ने एक युवक के प्यार में पागल होकर पति को ही मौत के घाट उतरवा दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव उमरपुर से नांगल जाने वाले रास्ते पर एक रजवाहे में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला था. जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची थानाभवन पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला की मृतक व्यक्ति कस्बा जलालाबाद निवासी इस्तखार है. जो शुक्रवार दोपहर बाद से अपने घर से लापता हो गया था. परिजनों द्वारा थानाभवन पुलिस को उसकी गुमशुदगी की सूचना दी गई थी.
पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा ने इस हत्याकांड के खुलासे के लिए इस्तखार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद थानाभवन पुलिस को हत्याकांड का शीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए थे. थाना भवन पुलिस द्वारा एसओजी प्रभारी राहुल सिसोदिया व टीम की मदद से हत्याकांड का दो दिन में ही खुलासा कर दिया है. जिसमें पुलिस ने पति की हत्या करने वाली पत्नी उसके प्रेमी और हत्या में शामिल अन्य पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.