Ghaziabad News : गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में चल रहे तीन स्पा पर छापा मारकर 17 युवक युवतियों को हिरासत में लिया गया है। इस दौरान तीन स्पॉ से दो मैनेजरों को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक स्पॉ की मैनेजर मौका पाकर फरार होने में कामयाब रही। युवतियों से पूछताछ के बाद उनके परिजनों को बुलाकर उनके हवाले किया गया।
यह है पूरा मामला
इंदिरापुरम के एसीपी और थाना प्रभारी के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध स्पा सेंटरों पर छापा मारा। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि इंदिरापुरम क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे स्पा सेंटर की शिकायत मिल रही थी। उसके बाद टीम बनाकर वहां छापेमारी की गई। 3 स्पा सेंटर से 2 मैनेजर सहित 17 युवक युवतियों को हिरासत में लिया गया है। जबकि एक स्पा की मैनेजर मौका पाकर फरार हो गई। सभी स्पा में अनैतिक कार्य किया जा रहा था।
दो मैनेजर गिरफ्तार
एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि 3 स्पा सेंटर पर छापा मारा गया। इस दौरान अवैध स्पा सेंटर चलाने वाले दो मैनेजरों को भी गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक स्पा सेंटर की महिला मैनेजर मौका देखकर भाग गई। गाजियाबाद के बिहारी मार्केट में संचालित हो रहे बाड़ी शाइन स्पा सेंटर चलाने वाली महिला मैनेजर गुलशन को गिरफ्तार किया गया है। गुलशन मेरठ की निवासी है। वहीं, गाजियबाद के डी-मॉल में द गोल्डन स्पा का संचालन किया जा रहा था। इस स्पा को बुध विहार दिल्ली निवासी दुष्यंत कुमार सिंह चला रहे थे। इन दोनों मैनेजरों को गिरफ्तार किया गया है।
महिला मैनेजर फरार
राजहंस बिल्डिंग में भी एक स्पा चलाया जा रहा था। उसकी मैनेजर रजनी मौका पाकर फरार हो गई। दो मैनेजरों के अलावा 4 युवक और 11 युवतियों को हिरासत में लिया गया है। एसीपी ने बताया कि पकड़ी गई युवतियों से हुई पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्हें ब्लैकमेल कर यहां बुलाया जाता था और उनसे अनैतिक कार्य कराया जा रहा था। पुलिस ने सभी युवतियों के परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया है।