दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी और शिरोमणि अकाली दल दिल्ली प्रदेश द्वारा किए जा रहे बेतरीन कार्यों की लोग सराहना कर रहे हैं: कालका, काहलों
कौम की भलाई के लिए कड़ी मेहनत करेंगे: गुरमीत सिंह शंटी
नई दिल्ली, 7 फरवरी: अकाली दल बादल-सरना गुट को दिल्ली में उस समय बड़ा झटका लगा जब दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व महासचिव और तीन सदस्यों ने पार्टी छोड़ कर कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों की मौजूदगी में शिरोमणि अकाली दल दिल्ली स्टेट में शामिल हो गए।
कालका और काहलों ने पार्टी में शामिल होने पर सभी सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत किया और कहा कि लोग दिल्ली कमेटी की मौजूदा टीम द्वारा धार्मिक, चिकित्सा व शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में किये जा रहे कार्यों व मानवता के लिए निभाई जा रही सेवा के चलते पार्टी से जुड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम पूर्व महासचिव सरदार गुरुमीत सिंह शंटी, सदस्य सरदार गुरप्रीत सिंह खन्ना, सरदार परमजीत सिंह खुराना और सरदार इंद्रप्रीत सिंह कोछड़ का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करते हैं। आने वाले समय में इन सदस्यों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।
इस मौके पर सरदार गुरुमीत सिंह शंटी ने कहा कि वह केवल यह कहना चाहते हैं कि दिल्ली शहर से लेकर देश के कोने-कोने और विदेश में भी सिख समुदाय और मानवता की सेवा के लिए शिरोमणि अकाली दल दिल्ली प्रदेश के नेतृत्व के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कड़ी मेहनत से काम करेंगे।
इस मौके पर बड़ी संख्या में दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारी और सदस्यगण मौजूद रहे।