लखनऊ, अमृत विचार। हाईवोल्टेज मुकाबले के इंतजार की घड़ियां खत्म हुईं। लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) और मुंबई इंडियंस के बीच महामुकाबला मंगलवार को अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शाम को खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने सोमवार को इकाना स्टेडियम पर जमकर पसीना बहाया। मुंबई की टीम ने जहां बल्लेबाजी में हाथ आजमाए तो एलएसजी ने अपने गेंदबाजों को अभ्यास के लिए अधिक समय दिया। रन बचाने को भी दोनों टीम के खिलाड़ियों ने खासी मेहनत की। अभ्यास सत्र में मुंबई इंडियंस के स्टार खिलाड़ी रोहित शर्मा ने गगनचुंबी छक्के लगाकर अपने इरादे दर्शाए। इकाना स्टेडियम पर पहला शतक जड़ने का रिकार्ड उनके नाम है।
उधर अंक तालिका में एलएसजी पांचवें पायदान पर मौजूद है। एलएसजी अपने घर में जीत की तलाश में उतरेगी जिससे वह अंक बटोर कर अंक तालिका में ऊपर की तरफ खिसक सके। कप्तान केएल राहुल के साथ टीम के बल्लेबाज बेहतरीन प्रदर्शन में जुटे हैं, उसी तरह से गेंदबाजों को भी खराब गेंदबाजी से उबरना ही होगा, तभी एलएसजी की नैया पार लग सकेगी। राजस्थान रॉयल्स से मिली हार के बाद कप्तान केएल राहुल ने खराब गेंदबाजी की बात स्वीकार की। ऐसे में गेंदबाजों को मंगलवार को होने वाले मुकाबले में लाइन लेंथ का खास ध्यान रखना होगा।