Author: admin
कांग्रेस के प्रमुख नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को झारखंड के चाईबासा में एमपी/एमएलए कोर्ट में अपनी उपस्थिति दर्ज की। यह मामला 2018 में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित तौर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा है, जिसके लिए उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था। कोर्ट ने आज सुनवाई के बाद राहुल गांधी को जमानत दे दी है। आइए इस पूरे मामले की जानकारी विस्तार से जानते हैं।
पीएम मोदी ने नई दिल्ली में आज कर्तव्य पथ पर कर्तव्य भवन-3 का उद्घाटन किया। इसके बाद वह शाम को साढ़े 6 बजे सार्वजनिक कार्यक्रम में संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि कर्तव्य भवन को दिल्ली भर में फैले विभिन्न मंत्रालयों और विभागों को एक साथ लाकर दक्षता, नवाचार और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें गृह मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी), पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय/विभाग और प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार (पीएसए) के कार्यालय होंगे।
मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को घोषणा की कि वह जल्द ही जमा खातों और सेफ डिपॉजिट लॉकर के मामले में ग्राहक की मृत्यु के बाद नॉमिनी के दावों के निपटारे के लिए एकसमान नियम और प्रक्रिया स्थापित करेगा। केंद्रीय बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद जारी नियामक और विकासात्मक नीतियों से संबंधित बयान में कहा गया कि नॉमिनी की व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि ग्राहक की मृत्यु के बाद उनके परिवार के सदस्यों को दावों के निपटान या सामान प्राप्त करने में न्यूनतम असुविधा हो।
हिमाचल प्रदेश के तांगलिंग क्षेत्र में किन्नर कैलाश यात्रा मार्ग पर बादल फटने के कारण ट्रैक का बड़ा हिस्सा बह जाने से सैकड़ों यात्री फंस गए थे, लेकिन भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने समय रहते बचाव अभियान चलाकर 413 श्रद्धालुओं को सुरक्षित बचा लिया। बल के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि आईटीबीपी की 17वीं वाहिनी की टीम ने सूचना मिलते ही रस्सी आधारित ट्रैवर्स क्रॉसिंग तकनीक का प्रयोग करते हुए 413 श्रद्धालुओं को सुरक्षित निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचा दिया है।
भारतीय क्रिकेट स्टार ऋषभ पंत ने कर्नाटक के बागलकोट जिले की एक आर्थिक रूप से कमजोर छात्रा का सहारा बनकर उसकी उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त किया है। इस नेक कार्य के लिए उनकी चारों ओर प्रशंसा हो रही है। बिलागी तालुक के रबकवी गांव की निवासी ज्योति कनबुर मथ ने अपनी प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक हासिल किए थे और कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश पाया था। लेकिन, परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण फीस जमा करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण था। मदद की तलाश में ज्योति के परिवार ने स्थानीय व्यक्ति अनिल से…