Delhi Elections 2025: 2025 में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले माहौल गर्माया हुआ है। बता दें, 2025 के प्रचार के बीच कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आप प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की “आम आदमी” की छवि पर कई सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी असली पहचान अब जनता के सामने आ चुकी है।
AAP पर आरोप, वादों से भटकी थी पार्टी- दीक्षित
जानकारी के मुताबिक, संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, “जो छवि उन्होंने बनाई थी कि वह एक साधारण जीवन जीते हैं, वह पूरी तरह टूट चुकी है। ऐसे में, केजरीवाल ने जनता को गुमराह किया है और उनके पास किसी भी सवाल का जवाब देने की हिम्मत नहीं है।” उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के चुनाव मुद्दों पर नहीं लड़े जा रहे हैं। देखा जाए तो आप और बीजेपी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप में लगे हुए हैं, जबकि दिल्ली के असली मुद्दे अनदेखे रह गए हैं। इसके अलावा, बयानबाजी के बीच कांग्रेस नेता ने ये भी कहा कहा, “अरविंद केजरीवाल ने खुद अपनी छवि बनाई थी कि वह बड़े बंगले और घर नहीं लेंगे। लेकिन, देखिये आज उनका सीएम आवास उनकी ‘आम आदमी’ की छवि को खत्म कर चुका है। यह आप के लिए सबसे बड़ी समस्या है।”
बीजेपी और आप एक-दूसरे को फायदा पहुंचा रहे- संदीप दीक्षित
इसके बाद कोंग्रेसी संदीप दीक्षित ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के बीच लंबे समय से अप्रत्यक्ष सहयोग चल रहा है। उन्होंने कहा, “मैं पिछले 12-13 सालों से अरविंद केजरीवाल की असलियत बता रहा हूं। बीजेपी ने उन्हें बढ़ावा दिया, लेकिन अब उनकी सच्चाई जनता के सामने आ रही है।” बड़ा दावा करते हुए दीक्षित ने कहा कि जैसे ही दिल्ली के असली मुद्दे उठेंगे, जनता कांग्रेस के पक्ष में वोट करेगी। उनका मानना है कि बीजेपी और आप की राजनीति केवल जनता को भ्रमित करने तक सीमित है।