Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिल्ली के जाट समाज को केंद्र की अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) सूची में शामिल करने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों से जाट समाज को आरक्षण के नाम पर धोखा दिया जा रहा है।
“केंद्र ने जाट समाज से वादाखिलाफी की”- अरविंद केजरीवाल
बता दें, केजरीवाल ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली में OBC दर्जा प्राप्त जाट समाज को अपने संस्थानों में आरक्षण का लाभ नहीं दे रही है। ऐसे में, उन्होंने इस मुद्दे को उठाया कि 2015 में प्रधानमंत्री ने जाट समाज के नेताओं को वादा किया था कि उन्हें केंद्र की OBC सूची में शामिल किया जाएगा। इसके बावजूद, अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया। इसके साथ-साथ शिक्षा को लेकर भी केजरीवाल ने बड़ी बात कही कि राजस्थान के जाट समाज के छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) में आरक्षण का लाभ मिलता है, लेकिन दिल्ली के जाट समाज को यह सुविधा नहीं दी जा रही है। इससे हजारों छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। आगे कहा, सभी छात्रों को शिक्षा के मामले में एक समान सुविधा क्यों नहीं मिल रही है।
2019 में भी किए गए थे वादे- केजरीवाल
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा और कहा कि 2019 में उन्होंने जाट समाज को केंद्र की OBC सूची में लाने का वादा किया था, लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ। इसके अलावा, अरविंद केजरीवाल ने एक मांग की है कि दिल्ली के जाट समाज के साथ न्याय किया जाए और उन्हें केंद्र की OBC सूची में शामिल कर आरक्षण का लाभ दिया जाए। उन्होंने इसे जाट समाज के भविष्य और उनके अधिकारों से जुड़ा अहम मुद्दा बताया।