हैदराबाद। हैदराबाद थिएटर भगदड़ मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन से मंगलवार को पुलिस ने तीन घंटे से ज्यादा लंबे वक्त तक पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पुलिस ने अभिनेता के कई सवाल किए। लेकिन एक्टर घर लौट आए हैं। हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज के दौरान भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी
पुलिस ने अल्लू अर्जुन से पूछा कि क्या उन्होंने ‘पुष्पा 2′ के प्रीमियर जाने के लिए प्रशासन से अनुमति ली थी या नहीं? एक्टर से यह भी पूछा गया कि जब वह वहां पहुंचे तो हालात से निपटने के लिए वहां कितने बाउंसर्स मौजूद थे? सूत्रों के मुताबिक अभिनेता से पूछा गया कि क्या आपको अगले दिन रेवती की मौत की खबर पता चली? तो अभिनेता ने कहा कि हां… मुझे अगले दिन इस बारे में पता चला था। बता दें कि पुष्पा-2’ के प्रीमियर पर 4 दिसंबर की शाम भगदड़ मामले में अल्लू अर्जुन जमानत पर रिहा हैं।