जम्मू डेस्क : जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 दिन लगातार बारिश हुई है , जबकि कटरा में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। जम्मू-कश्मीर में लंबे अरसे के बाद मौसम ने बदलाव दिखाया है, जिसमें बुधवार रात से बर्फबारी और वर्षा की शुरुआत हुई। इस बारिश व बर्फबारी ने एक बार फिर से ठंड का अहसास दिला दिया है।
जानकारी के अनुसार उच्च पर्वतीय क्षेत्रों जैसे गुलमर्ग, सोनमर्ग, पत्नीटाप, नत्थाटाप और त्रिकुटा पर्वत में बर्फबारी ने क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ा दी है। भैरो घाटी में भी मौसम का यह पहला हल्का हिमपात देखने को मिला है। जम्मू और श्रीनगर के निचले क्षेत्रों में बारिश ने सूखे के संकट को समाप्त किया, जिससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली।