प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राममंदिर ध्वजारोहण समारोह में रामविवाह के पावन अवसर पर मंगलवार को अयोध्या के महर्षि बाल्मिकी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विशेष विमान से उतरेंगे और रामनगरी अयोध्या में ध्वजारोहण के साथ श्री मोदी राममंदिर निर्माण के पूर्ण होने की घोषणा करेंगे। पीएम मोदी यहां साढ़े चार घंटे रहेंगे। इसके बाद श्री मोदी अपराह्न एक बज कर 55 मिनट पर यहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के कर कमलों से राममंदिर के शिखर पर 11 बज कर 55 मिनट पर ध्वजारोहण होगा और इसी ध्वजारोहण के साथ श्री मोदी राममंदिर निर्माण के पूर्ण होने की घोषणा करेंगे। जिसके साक्षी 6000 से अधिक आमंत्रित अतिथि, निर्माण कार्य में लगे 1200 से अधिक इंजीनियर एवं सहयोगी कर्मचारी और व्यवस्था में लगे 600 से अधिक स्वयंसेवक के साथ 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मी बनेंगे।
Keep Reading
Add A Comment

