प्राकृतिक आपदाओं के कारण बार-बार बाधित रहने के बावजूद इस साल ऊपरी गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित चारधामों की यात्रा के लिए 51 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। शीतकाल के लिए बदरीनाथ धाम के कपाट मंगलवार को बंद हो गए और इसके साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा संपन्न हो गयी। कपाट बंद होने के मौके पर बदरीनाथ में ठंड के बावजूद 7,253 तीर्थयात्री मौजूद थे। इस साल कुल मिलाकर 16.60 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ की यात्रा की। तीन अन्य धामों गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट पिछले माह बंद हो गए थे। इस वर्ष मानसून में अत्यधिक बारिश, बादल फटने, बाढ़ आने तथा भूस्खलन जैसी आपदाओं के कारण यात्रा में बार-बार व्यवधान पड़ा लेकिन इसके बावजूद कुल 51,06,346 श्रद्धालु धामों के दर्शन के लिए पहुंचे। इसमें हेमकुंड साहिब में मत्था टेकने जाने वाले 2.74 लाख तीर्थयात्री भी शामिल हैं।
Keep Reading
Add A Comment

