प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों की चार दिन की यात्रा के दूसरे पड़ाव में मंगलवार को यहां पहुंचे। हवाई अड्डा पहुंचने पर इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद अली ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इथियोपिया के प्रधानमंत्री पीएम मोदी का स्वागत करने के बाद खुद गाड़ी चलाते हुए उन्हें अपनी गाड़ी में होटल लेकर गये। अली रास्ते में प्रधानमंत्री मोदी को विज्ञान संग्रहालय तथा फ्रेंडशिप पार्क भी लेकर गये। हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री के स्वागत में सांस्कृतिक प्रस्तुति के अलावा बच्चों ने विशेष रूप से नृत्य प्रस्तुति दी। प्रधानमंत्री ने सलामी गारद का भी निरीक्षण किया। भारतीय समुदाय के लोगों ने भी मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी प्रधानमंत्री अली के निमंत्रण पर दो दिन की यात्रा पर इथियोपिया गए हैं। पीएम मोदी की यह यात्रा किसी भारतीय प्रधानमंत्री की इथियोपिया की पहली आधिकारिक राजकीय यात्रा है। यह ऐतिहासिक यात्रा भारत-अफ्रीका संबंधों में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हो रही है।
Keep Reading
Add A Comment

