कप्तान हीदर नाइट की 63 रनों की अर्धशतकीय पारी और उसके बाद कसी हुई गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 27 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-0 से बढ़त बना ली है। 161 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरआत अच्छी नहीं रही और उसे पहले ही ओवर में इजी गेज का विकेट गंवा दिया। वह अपना खाता भी नहीं खोल सकी। इसके बाद कप्तान सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। जॉर्जिया प्लिमर ने 21 रन और मैडी ग्रीन आठ के निजी स्कोर पर रन आउट हुईं। बेट्स ने 51 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुई। ब्रूक हैलिडे 27 रन और जेस केर आठ रन बनाकर नाबाद रहीं। न्यूजीलैंड टीम इंग्लैंड की कसी हुई गेंदबाजी के आगे खुलकर नहीं खेल सकी और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 135 रन ही बना सकी और मुकाबला 27 रन से हार गई। इंग्लैंड की ओर से लॉरेन बेल ने दो विकेट लिए। सारा ग्लेन ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिये 27 रन जोड़े। पांचवें ओवर में टैमी ब्यूमोंट 15 रन के रूप में इंग्लैंड को पहला झटका लगा।
Trending
- Qaumi Patrika, Wednesday, 2nd July 2025
- काजोल की हॉरर फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर चला जादू, पहले वीकेंड में कमाए 17 करोड़
- आयुष ने यूएस ओपन सुपर 300 के साथ BWF टूर पर जीता पहला खिताब, तन्वी रही उपविजेता
- Amarnath Yatra 2025: कल से शुरू अमरनाथ यात्रा के मार्गों पर बढ़ाई गई सुरक्षा, जानिए रूट पर क्या है खास इंतजाम
- PM Modi को खुश करने में जुटा व्हाइट हाउस! भारत-अमेरिका ट्रेड डील से पहले बोले केरोलीन – ‘मोदी-ट्रंप की दोस्ती अटूट’
- दिल्ली: पुराने वाहनों को आज से नहीं मिलेगा तेल, पेट्रोल पंपों पर लगाए गए ANPR, पुलिस की कई टीमें भी तैनात
- तेलंगाना फैक्ट्री विस्फोट में मरने वालों की संख्या 34 हुई, मलबे से निकाले गए 31 शव, तीन लोगों ने अस्पताल में तोड़ दम
- Qaumi Patrika, Tuesday, 1st July 2025